मीरपुर। लंबे समय से जारी हार के सिलसिले से मनोबल गिरा होने के बावजूद बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने आज अपनी टीम के साथियों से भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में सकारात्मक हावभाव दिखाने का अनुरोध किया।
कप्तान का मानना कि सकारात्मक रहने से प्रदर्शन में सुधार होगा। मुशफिकर ने कहा, हम इस साल सात एकदिवसीय मैचों में हारे हैं और हावभाव के संदर्भ में, हम थोड़ा भिन्न थे। मैं मैदान पर यह चीज (सकारात्मक हावभाव) चाहता हूं। आशा है कि हम हार भूलकर कल नए सिरे से शुरू करेंगे। अगर कल हम अच्छी शुरूआत और अंत करते हैं, दबाव उन पर होगा।
उन्होंने कहा, हमने सीखा है कि वनडे मैचों में आपको सौ ओवर तक अच्छा खेलना होता हैं। आप केवल दो घंटे अच्छा खेलकर नहीं जीत सकते। हमारी (कोच से) कुछ कक्षाएं हुई हैं जिससे हमें मदद मिली है। नया कोचिंग स्टाफ आ गया है इसलिए हमने कडी मेहनत की है। (भाषा)