135 वर्षों बाद बेली बनाएंगे नया इतिहास

मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (23:25 IST)
ऑस्ट्रेलिया के नए ट्‍वेंटी-20 कप्तान जॉर्ज बेली बुधवार को जब भारत के खिलाफ पहला ट्‍वेंटी-20 मैच खेलने उतरेंगे तो वह 135 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद नया इतिहास बना देंगे।

बेली ऑस्ट्रेलिया के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जो क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अपने पदार्पण मैच में ही कप्तान बनने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेव ग्रेगरी ने 1877 में पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने का गौरव हासिल किया था।

अपने लिए ऐतिहासिक मैच की पूर्व संध्या पर बेली ने कहा मैं खिलाड़ी और कप्तान के रूप में नर्वस महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि टेस्ट टीम ने जीत की जो लय बना रखी है मैं उसे बरकरार रखूं।

बेली ने कहा कि मैं इस बात को सोचकर ही रोमांचित हूं कि मुझे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का मौका मिला है। जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आप किसी मैच को हल्के में नहीं ले सकते। हर मैच आपके लिए अहम होता है।

हालांकि यह फॉर्मेट अलग है लेकिन हमें जीत की लय बरकरार रखनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के नए ट्‍वेंटी-20 कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स में मौजूदा भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले थे लेकिन वह अपने आईपीएल के कप्तान के प्रति कोई नरमी दिखाने के मूड में नहीं हैं।

उन्होंने कहा मैं उन्हें कोई छूट नहीं दे सकता। यदि मैं उन्हें शुभकामनाएं भी दूंगा तो वह मैच के बाद। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें