'गलत नीतियों से बंगाल अल्पविकसित'

शनिवार, 2 मई 2009 (11:35 IST)
पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश अल्पविकसित रहा।

प्रधानमंत्री ने यहाँ एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार के 30 साल के शासन पर एक रिपोर्ट तैयार की थी। इससे पता चलता है कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किस तरह पश्चिम बंगाल अल्पविकसित रहा। मैं इस रिपोर्ट कार्ड से पूरी तरह सहमत हूँ।

उन्होंने बंगाल की जनता को याद दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने हमेशा से ही राज्य के फायदे के लिए काम किया और यह जनता को तय करना है कि कौन-सी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रहित के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय चुनाव हैं और आपको सोचना है कि कौन-सा दल देश के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें