मतदान नहीं कर पाएँगे ज्योति बसु

मंगलवार, 12 मई 2009 (14:25 IST)
लंबे समय से बीमार चल रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु इस बार अपने खराब स्वास्थ्य के कारण मतदान नहीं कर पाएँगे।

बसु के निकट सहयोगी जयकृष्ण घोष ने कहा ‍कि बसु अपने खराब स्वास्थ्य के कारण इस बार के चुनाव में शायद मतदान नहीं कर पाएँ। वर्तमान हालत में उनके लिए मतदान केंद्र में जाकर मतदान करना बहुत कठिन होगा।

ऐसा पहली बार होगा कि जब छह दशक से अधिक समय तक वामदल की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बसु अपने लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल से वंचित रहेंगे।

पश्चिम बंगाल में दो दशक से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले 95 वर्षीय बसु खराब स्वास्थ्य के कारण ही इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए।

बसु का निवास स्थान साल्ट लेक बारासत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहाँ पर वाम दल के सुदिन चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी काकाली घोष तथा भारतीय जनता पार्टी के ब्रतिन सेनगुप्ता के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें