शिकायत दर्ज कराएँगी जयाप्रदा

सोमवार, 11 मई 2009 (14:51 IST)
सपा नेता आजम खान पर छवि खराब करने संबंधी सामग्री के वितरण का आरोप लगाते हुए रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार जयाप्रदा ने कहा है कि वह इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएँगी।

सीएनएन आईबीएन से बात करते हुए अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं जयाप्रदा ने कहा आजम खान मेरे बड़े भाई जैसे हैं लेकिन वह मेरे खिलाफ घटिया प्रचार कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहीं जयाप्रदा ने आरोप लगाया खान और उनके समर्थकों ने मेरी छवि खराब करने के लिए सीडी और पोस्टर जारी किए हैं।

उन्होंने कहा सीडी में क्या है यह मुझे अभी देखना है लेकिन उनके द्वारा जारी पोस्टर बहुत खराब हैं जो मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं। मैं इस बारे में चुनाव आयोग से संपर्क कर रही हूँ।

जयाप्रदा ने कहा यह ठीक नहीं है। वे घटिया प्रचार के जरिए महिला अस्मिता को ठेस पहुँचाकर उनका मनोबल गिराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह इस मुद्दे पर पुलिस से पहले ही संपर्क कर चुकी हैं।

यह पूछे जाने पर कि इस तरह की गतिविधियों से क्या आजम खान अप्रत्यक्ष रूप से कल्याण सिंह को निशाना बना रहे हैं जयाप्रदा ने कहा यदि ऐसा होता तो वह (आजम खान) कांग्रेस का समर्थन क्यों कर रहे हैं जो बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के लिए समान रूप से जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा वरिष्ठ नेता आजम खान मेरी प्रतिद्वंद्वी नूर बानो की उम्मीदवारी का समर्थन कर नैतिक रूप से गलत कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें