सोनिया-ममता 8 साल बाद एक मंच पर

सोमवार, 27 अप्रैल 2009 (14:12 IST)
- वेबदुनिया न्यूज
कांग्रेस अध्यक्सोनिया गाँधी और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी करीब आठ साल के अंतराल के बाद एक ही मंच पर दिखाई दीं। सोनिया विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी के प्रचार के सिलसिले मेबहरामपुपाजंगीपुपहुँची हैं।

प्रणब मुखर्जी जांगीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और प्रचार के सिलसिले में ही सोनिया और ममता को एक मंच पर देखा गया। यह मिलन करीब आठ साल के बाद देखने को मिला है।

बंगाल में कांग्रेस 70 सीटों पर और तृणमूल कांग्रेस 27 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राजनैतिक हल्कों में ममता और सोनिया के इस मिलन से नए समीकरण को अलग ढंग से देखा जा रहा है। जंगीपुर में सोनिया गाँधी ने प्रणब मुखर्जी के समर्थन में एक बड़ी आमसभा को संबोधित किया।

बहरामपुर के निकट जांगीपुर से ही प्रणब मुखर्जी ने पिछला लोकसभा चुनाव जीता था। प्रणब की यहाँ पर मुख्य टक्कर सीपीएम उम्मीदवार से है।

वेबदुनिया पर पढ़ें