धार जिले के बदनावर पुलिस थानान्तर्गत दोतरिया गाँव की एक 14 वर्षीया नाबालिग कन्या ने पुलिस से उसका बाल विवाह रोकने की गुहार लगाई है।
जिला पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने बताया कि दोतरिया गाँव में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय कुमारी झांगु ने पुलिस में दिए एक आवेदन में कहा है कि उसके माता-पिता उस पर लगातार शादी करने के लिए दबाव डाल रहे हैं, जबकि वह शादी करने के स्थान पर आगे पढ़ना चाहती है।
शेखर ने बताया कि बालिका का आवेदन स्वीकार कर उसके परिजनों और वरपक्ष के लोगों को बुलाकर समझाया गया है और यदि वे नहीं माने तो बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत दोनो पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।