बस्तर में नक्सली उत्पात

मंगलवार, 27 जनवरी 2009 (11:54 IST)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दक्षिण बस्तर में विरोध व बंद पर आमादा करीब 400 हथियारबंद नक्सलियों ने किरंदुल नंबर-4 स्थित केएपीसीएल (केए पापाचंद कंपनी लिमिटेड) कंपनी में धावा बोलकर दो दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने कंपनी परिसर स्थित पेट्रोल पंप को जलाने की भी कोशिश की लेकिन मौके पर फोर्स के पहुँच जाने से कामयाब नहीं हो सके।

घटनास्थल के आसपास लाइन से कई दुकानें हैं। बताया गया कि वारदात के पहले नक्सलियों ने हथियार की नोक पर व्यापारियों के मोबाइल फोन कब्जे में कर आगजनी तक उन्हें बैठाकर रखा था। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मोबाइल वापस कर दिए।

एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने रात करीब 8.30 बजे धावा बोला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नक्सलियों जिनमें महिलाएँ भी थीं ने पहले कंपनी में धावा बोला और वहाँ खड़े दो दर्जन वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर उनमें आग लगा दी।

नक्सली इसके बाद कंपनी परिसर स्थित पेट्रोल पंप को जलाने पहुँचे, लेकिन इसी बीच घटना की सूचना किरंदुल पुलिस को मिल गई और तत्काल फोर्स फायरिंग करते हुए मौके पर पहुँच गई। फोर्स को देखकर नक्सली जंगल की ओर भाग गए।

किरंदुल में नक्सलियों ने रविवार को तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले किया। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रविवार को नक्सलियों ने बस्तर में जमकर उत्पात मचाया। करीब 400 हथियारबंद नक्सलियों ने किरंदुल में तीन दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया और केएपीसीएल परिसर स्थित पेट्रोल पंप को भी फूँकने की कोशिश की।

वहीं काँकेर के ग्राम किनारी में चार टिप्पर जला दिए गए और आठ ड्राइवरों को अगवा कर लिया था। नक्सलियों ने सिंगारम घटना के विरोध में 26 जनवरी को दंडकारण्य बंद का ऐलान किया है, साथ ही पर्चे फेंककर गणतंत्र दिवस पर काला दिवस मनाने की घोषणा की है।

टिप्परों को फूँका: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम किनारी के पास सड़क निर्माण में लगे चार टिप्परों को फूँक दिया और पीसीएल कंपनी के आठ ड्राइवरों को अगवा कर लिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इधर आमाबेड़ा थाना क्षेत्र से अगवा किए गए तीन पुलिस जवानों को भी रविवार को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। नक्सलियों ने पर्चे फेंककर गणतंत्र दिवस को काला दिवस करार दिया है।

शनिवार की रात 1 बजे के लगभग ३० से अधिक हथियारबंद नक्सली भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम किनारी पहुँचे। यहां पीसीएल कंपनी के ड्राइवर वाहनों के साथ सड़क निर्माण में जुटे थे। नक्सलियों ने हवाई फायर कर निर्माण कार्य रोका और सभी ड्राइवरों को एक लाइन में खड़ा कर वहाँ रखे चार टिप्पर को एक-एक करके आग के हवाले कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें