मध्यप्रदेश के सतना जिले के विछियन गाँव में कल रात डकैत गिरोह ने मुखविरी के संदेह में एक ही परिवार के लगभग 12 लोगों को जिंदा जला दिया जिसमें अधिकांश की मौत की अशंका हैं।
पुलिस सूत्रों ने प्रांरभिक जानकारी के हवाले से बताया कि मझगवाँ थाने के तहत आने वाले विछियन गाँव में सुन्दर पटेल नाम का डकैत गिरोह पहुँचा और उसने मुखविरी के संदेह में मोतीलाल गौड़ उर्फ लल्लुसिंह गौड़ के परिवार के साथ मारपीट करते हुए सभी को मकान में बंद कर दिया। इसके बाद मकान में आग लगा दी गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना कि सूचना देर रात पुलिस को मिली और अधिकारी घटना स्थल की ओर रवना हो गए। परिवार के लगभग 12 सदस्यों के मारे जाने की आशंका है।
घटना स्थल सतना से लगभग 40 किलोमीटर दूर जंगल के इलाके में बताया गया है।