क्या टूटने वाला है 1000 टन सोने का सपना?

शनिवार, 19 अक्टूबर 2013 (15:11 IST)
FILE
उन्नाव। उन्नाव के डौड़िया खेड़ा किले में खजाने की खोज के लिए खुदाई का काम कर रहे पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. सैयद जमाल हसन ने यह कहकर सपना तोड़ दिया है कि 1000 टन सोना मिलने के दावे में दम नहीं है। अब सवाल यह है कि क्या सच में अब टूटने लगेगा हजार टन सोने का सपना?

पुरातत्व विभाग की खुदाई आज भी चल रही है। पुरातत्व विभाग की टीम ही खुदाई के काम में लगी है लेकिन इस बीच पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. सैयद जमाल हसन ने दावे से कहा है कि कोई सवाल नहीं है कि इस तरह से इतनी मात्रा में सोना मिले।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निदेशक सैयद हसन जमाल ने एक निजी टीवी चैलन से कहा है कि डौड़िया खेड़ा में खुदाई चल रही है लेकिन यहां एक हजार टन सोना मिलना मुश्किल है।

पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. सैयद जमाल हसन ने कहा, 'हमारा काम सोने की तलाश करना नहीं है। हम प्राचीन सभ्यता की तलाश करते करते हैं। हमारा विभाग रिसर्च करता है।' (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें