बाबू लाभचंदजी की 35वीं पुण्यतिथि

FILE
इंदौर। नईदुनिया पितृपुरुष बाबू लाभचंद छजलानी की आज पुण्यतिथि है। 34 वर्ष पूर्व 19 जनवरी 1981 को उनका निधन हुआ था।

नईदुनिया की स्थापना 1947 में बाबू लाभचंद छजलानी ने की थी और वे नईदुनिया के पितृपुरुष के रूप में याद किए जाते हैं।

बाबूजी बेहद सरल व्यक्तित्व वाले थे और उनके कार्यकाल में नईदु‍निया क्षेत्रीय भाषाई अखबारों की दुनिया में पूरे देश में अपना विशिष्ट स्थान रखता था। नईदुनिया पत्रकारों की नर्सरी हुआ करता था और देश को उसने नामी पत्रकार दिए, जो कालांतर में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए।

वेबदुनिया परिवार बाबू लाभचंद छजलानी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

बाबूजी के फोटो के लिए यहां क्लिक करें

वेबदुनिया पर पढ़ें