शरद पवार पीएम बनें तो मुझे खुशी होगी-सुशील शिंदे

शनिवार, 11 जनवरी 2014 (17:32 IST)
FILE
शोलापुर। कांग्रेस की 17 जनवरी को होने वाली बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना के बीच शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी।

शिंदे ने कहा कि पवार 1992 से ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। पवार को शिंदे का 'राजनीतिक गुरु' और 'गॉडफादर' माना जाता है इसलिए शायद राकांपा अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की देन है और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।

शिंदे के इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल-सी पैदा हो गई है। शिंदे ने शुक्रवार को भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी एकमत से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है, इसमें कोई संदेह नहीं है।

इसी तरह से शिंदे ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें