सोनिया को भेजा धमकी भरा ई-मेल

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2008 (19:31 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को कथित रूप से धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले एक युवक से यहाँ पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पलारीवत्तम के पास एक साइबर कैफे से चार दिन पहले इस बारे में एक ई-मेल राष्ट्रपति भवन कार्यालय भेजा गया था। मेल में कहा गया कि दिल्ली, कोच्चि और दो अन्य स्थानों में भी बम विस्फोट किए जाएँगे।

पहले सूत्रों ने कहा था राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भी इसी प्रकार का धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि ई-मेल राष्ट्रपति भवन कार्यालय भेजा गया और इसमें सोनिया गाँधी को जान से मारने की धमकी दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें