सोनम कपूर से ऐसे मिली जैकलीन

सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू हो गया यह खबर जानते ही उनके फैंस बैचेन हो गए थे। सोनम की खास दोस्त जैकलीन फर्नांडिस की भी नींद उड़ गई। राहत की बात यह है कि अब सोनम बेहतर हैं। सोनम का हालचाल पूछने जैकलीन भी गईं और दोनों ने अपने खूबसूरत चेहरे पर मास्क चढ़ा रखा था। यह फोटो जैकलीन ने ट्वीट की है। बताइए, किसने कल्पना की थी कि इन हॉट एक्ट्रेसेस को ऐसा देखना पड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें