नई दिल्ली। भारतीय उपमहाद्वीप में वर्ष 2011 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल की तस्वीर 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में हो रहे विश्व कप में पूरी तरह बदल गई।
पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में एशिया से 3 टीमें और 1 बाहरी टीम मौजूद थीं जबकि मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में एशिया की 1 टीम और एशिया से बाहर की 3 टीमें मौजूद हैं।
वर्ष 2011 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने सेमीफाइनल में एशियाई चुनौती रखी थी। चौथी टीम न्यूजीलैंड की थी। इस विश्व कप में सिर्फ गत चैंपियन भारत एशिया की चुनौती संभाल रहा है जबकि 3 अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं।
2011 के सेमीफाइनल में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को कोलंबो में 5 विकेट से पराजित किया था। न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 217 रन पर लुढ़क गई जबकि श्रीलंका ने 47.5 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 49.5 ओवर में 231 रन पर सिमट गई।
2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ और न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। (वार्ता)