एथलीटों के मास्क पहनने की खबरें मनगढ़ंत

गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (15:50 IST)
चीन ने बीजिंग ओलिम्पिक के दौरान वायु प्रदूषण के चलते कुछ एथलीटों द्वारा प्रदूषणरोधी मास्क पहनने की योजना संबंधी विदेशी मीडिया की रिपोर्टों को मनगढ़ंत करार दिया है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को कहा कि विदेशी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ओलिम्पिक के दौरान वायु प्रदूषण के मद्देनजर कुछ एथलीट प्रदूषण रोधी मास्क का इस्तेमाल करेंगे। यह खबर पूरी तरह गलत है।

गौरतलब है कि खेलों का महाकुंभ शुरू होने में महज एक हफ्ता ही बाकी रह गया है मगर बीजिंग में पिछले कुछ दिनों से आसमान पर धुंध छाई हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें