रेहान को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

बुधवार, 9 जुलाई 2008 (18:12 IST)
देश के प्रमुख तैराक रेहान पोंचा को आठ अगस्त से बीजिंग में होने वाले ओलिम्पिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है।

पोंचा ने कहा मुझे बीजिंग ओलिम्पिक में अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करने का विश्वास है। पोंचा ने पाँच जुलाई को सिडनी में टेलस्ट्रा ग्रां.प्री 2 मीट में 200 मीटर बटरफ्लाई में 2 मिनट 01.40 के ओलिम्पिक क्वालिफाइंग समय को पूरा करते हुए बीजिंग का टिकट कटाया था।

उन्होंने कहा कि हीट्स में क्वालिफाइंग समय 0.6 सेकंड से चूक जाने के कारण मुझे बहुत निराशा हुई, लेकिन कोच प्रदीप कुमार ने मेरा हौसला बढ़ाया और आखिर में मुझे ओलिम्पिक में तैरने का मौका मिल ही गया।

प्रदीप ने विश्वास जाहिर किया कि पोंचा अपने समय में और सुधार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रेहान में क्षमता है और मुझे विश्वास है कि ओलिम्पिक में उनका प्रदर्शन और भी अच्छा होगा।

पोंचा ने कहा कि वर्ष 2000 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने तरणताल को अलविदा कहने का मन बना लिया था, लेकिन कोच और माता पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें संघर्ष करने की ताकत दी।

प्रदीप के अनुसार रेहान में अब भी कुछ खामियाँ हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि वह इन्हें दूर कर बीजिंग ओलिम्पिक में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें