अमेरिका की साफ्टबॉल टीम ने 2000 के बाद पहली बार हार का सामना करते हुए ओलिम्पिक खेलों में अपना लगातार चौथा स्वर्ण पदक जीतने से वंचित हो गई। अमेरिका की टीम को जापान ने 1-3 से हरा दिया।
जापान के यूकिको यूनो ने शानदार प्रदर्शन कर सिडनी ओलिम्पिक में 21 सितंबर 2000 के बाद पहली बार अमेरिकियों को हार झेलने पर विवश कर दिया। तब से लेकर अमेरिका ने लगातार 22 जीत दर्ज की है।
अमेरिकी टीम कभी भी बढ़त नहीं बना सकी और सातवीं पारी में दो अक्षम्य गलतियाँ कीं जिसका फायदा उठाकर जापान ने उन्हें पूरे खेल में कभी उबरने का मौका नहीं दिया।