बुल्गारिया की मध्यम दूरी की धावक डेनिएला योरदानोवा टेस्टोसटेरोन के लिए पाजीटिव पाई गई है और बीजिंग ओलिम्पिक में शिरकत नहीं करेंगी। देश के खेल महासंघ ने शनिवार को यह जानकरी दी।
टीम के प्रवक्ता टोडोर शबान्सकी ने कहा कि 1500 मीटर की यह धाविका बीजिंग के लिए रवाना होने को तैयार थी लेकिन उनके बी नमूने का नतीजा आने के बाद उन्हें वहीं रुकना होगा।
योरदानोवा 2004 एथेंस खेलों में पाँचवें स्थान पर रही थी। वह 2006 यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता है। शबान्सकी ने कहा कि इसकी पुष्टि हो चुकी है। वह ओलिम्पिक से हट गई है और बीजिंग नहीं जाएगी।
वह बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में 13 जून को कराए गए परीक्षण में पाजीटिव पाई गई।