लंदन ओलिंपिक : खेलप्रेमियों को है मशाल की तलाश

रविवार, 29 जुलाई 2012 (15:29 IST)
लंदन ओलिंपिक खेलों की मशाल शुक्रवार को उद्‍घाटन समारोह की रात को अंतिम बार दिखी थी जो अब कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। लोग ओलिंपिक मशाल की झलक देखने की उम्मीद लगाए थे क्योंकि वे इसकी फोटो खींचकर याद के तौर पर रखना चाहते थे लेकिन अब यह कहीं नहीं दिखाई दे रही है।

यह लंदन में ओलिंपिक स्टेडियम के सेंटर में रखी है और बाहरी दुनिया के लिए अदृश्य है। लेकिन इसे आज एक कोने में पहुंचा दिया जाएगा जिससे वही भाग्यशाली लोग इसे देख पाएंगे जिन्होंने ट्रैक एवं फील्ड का टिकट खरीदा है।

तब तक अगर आप ओलिंपिक मशाल को देखना चाहते हैं तो आपको टीवी का रूख ही करना पड़ेगा। आयरलैंड से एक दिन की यात्रा के लिये लंदन पहुंचे जॉन मौरिसे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे यह अहसास ही नहीं था कि आप इसे नहीं देख सकते।

मशाल के डिजाइनर थामस हीथरविक ने इसका बचाव कलात्मक लहजे में किया, 'यह इसी तरह से है जैसे स्टेडियम मंदिर हो और यह मशाल इस मंदिर के बीच में रखी है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें