इस्लाम में जन्मदिन मनाना जायज नहीं

सोमवार, 17 मई 2010 (16:16 IST)
इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग की ओर से जारी एक ताजा फतवे में कहा गया है कि इस्लाम धर्म में जन्मदिन मनाने की इजाजत नहीं है।

दारुल उलूम सूत्रों के मुताबिक पवित्र कुरान, हदीस और हजरत मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारियों समेत चारों इमामों के समय में भी जन्मदिन समारोह मनाने की परंपरा नहीं रही है।

सूत्रों ने बताया कि एक महिला के सवाल के जवाब में दारुल उलूम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जन्मदिन समारोह की शुरुआत यहूदियों और इसाइयों ने की थी, किंतु इस्लाम इस परंपरा को कायम रखने की इजाजत नहीं देता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें