एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शर्मा बहाल

गुरुवार, 7 मई 2009 (18:43 IST)
संगठित अपराध गिरोह (अंडरवर्ल्ड) से कथित तौर पर संपर्क रखने के कारण मुंबई पुलिस द्वारा बर्खास्त किए गए मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा को महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने फिर से बहाल करने का आदेश दिया है। न्यायाधिकरण ने गुरुवार को कहा कि उनकी बर्खास्तगी का आदेश कानून के तहत टिक नहीं सकता।

मुंबई पुलिस के 48 वर्षीय इंस्पेक्टर शर्मा ने 25 साल की सेवा में 112 अपराधियों को मारा। महाराष्ट्र सरकार ने संगठित अपराध गिरोह से कथित तौर पर संपर्क रखने के कारण शर्मा को पिछले साल 31 अगस्त को बल से बर्खास्त कर दिया था।

शर्मा पर भ्रष्टाचार और 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। उन पर छोटा राजन और दाउद इब्राहिम के नेतृत्व वाले गिरोह से संपर्क रखने का संदेह है। शर्मा ने इन आरोपों से इनकार किया है।

शर्मा के वकील संदीप मुतालिक ने बताया न्यायाधिकरण ने आज पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी करते हुए प्रदीप शर्मा को बहाल करने का आदेश दिया। साथ ही उन्हें यह भी आदेश दिया गया है कि शर्मा की बर्खास्तगी के समय से उन्हें पुराने वेतन का भुगतान किया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें