करुणानिधि ने मनमोहन को पत्र लिखा

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009 (22:45 IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से अपनी उस स्वीकृति को वापस लेने की गुजारिश की है जिसके तहत मल्लपेरियार नदी पर नया बाँध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने केरल को सर्वे करने की अनुमति प्रदान की थी।

पत्र में करुणानिधि ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति की बैठक के क्षेत्राधिकार पर सवाल खड़ा किया है, जिसने केरल सरकार को सर्वे करने की मंजूरी प्रदान की थी। सर्वे के तहत 112 साल पुराने बाँध की मजबूती की परख की जानी है।

उन्होंने पत्र में कहा कि केंद्र द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने बाँध के सुरक्षित होने का प्रमाण दिया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के भ्रांतिपूर्ण विवरण के आधार पर सर्वे करने की अनुमति दी गयी है और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश को इस अनुमति को वापस ले लेना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें