कोलातुर मणि को सशर्त जमानत

शनिवार, 2 मई 2009 (23:23 IST)
लिट्टे समर्थक पेरियार द्रविड़ार कषगम नेता कोलातुर मणि को यहाँ की एक अदालत ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में सशर्त जमानत दे दी है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाशी अहमद ने गुरुवार को मणि को प्रत्येक सोमवार को डिंडीगुल उत्तर पुलिस थाने के निरीक्षक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का भी निर्देश दिया है।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस साल 28 फरवरी को मणि ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या को कथित रूप से जायज ठहराते हुए देश की संप्रभुता के खिलाफ समुदाय के लोगों के मन में वैमनस्य फैलाने वाली टिप्पणी की थी। इससे पहले दो बार मणि की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें