जोधपुर कोर्ट में सलमान की पेशी, 11 को फिर सुनवाई

बुधवार, 29 जनवरी 2014 (16:08 IST)
FILE
जोधपुर। अभिनेता सलमान खान बुधवार सुबह 11 बजे जोधपुर कोर्ट पहुंचे। अदालत में आरोपी के रूप में उनके बयान दर्ज किए गए। मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।

इससे पहले आज सुबह सलमान खान चार्टर प्लेन से जोधपुर पहुंचे। फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया था। सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे।

सलमान पर 12 अक्टूबर 1998 की रात जोधपुर के कनकनी गांव में काले हिरणों के शिकार के दौरान खत्म हो चुके लाइसेंस वाले हथियार रखने का आरोप है।

राजस्थान सरकार ने 2006 में पुनर्विचार की याचिका दायर की थी, जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने 15 मई 2013 को खारिज कर दिया था। इसके बाद इस मुकदमे में सुनवाई फिर से शुरू हुई।

दूसरे सितारों पर भी है हिरण शिकार का आरोप...


दिसंबर 2013 में सलमान खान के वकीलों ने जोधपुर की ज़िला अदालत के सामने दलील रखी थी कि सलमान खान के खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नहीं हैं।

सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, नीलम और तब्बू समेत फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के कई दूसरे सितारों पर भी राजस्थान के कांकणी गांव में 2 काले हिरणों के शिकार का आरोप है

वेबदुनिया पर पढ़ें