पॉप राजकुमारी मैडोना राजस्थान में

शुक्रवार, 4 जनवरी 2008 (22:42 IST)
अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका मैडोना गुरुवार को राजस्थान में पाली जिले के लूणी फोर्ट से घुड़सवारी करते हुए पाली रोहितगढ़ पहुँचीं। शुक्रवार को भी उन्होंने घुड़सवारी की और उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लगा रहा।

मेडोना ने अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ तीन दिन तक पाली के रोहितगढ़ एवं जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र में घुड़सवारी का भरपूर लुत्फ उठाया।

वे घुड़सवारी करते हुए ग्रामीण परिवेश से रूबरू होते हुए तथा हिरणों के झुंडों को नजदीक से निहारते हुए लूणी पहुँची थीं और रात्रि वहीं विश्राम कर गुरुवार को वापस रोहितगढ़ आ गईं।

मेडोना का शुक्रवार को पाली जिले के सरदारसमंद जाने का कार्यक्रम है और वहाँ एक दिन ठहरने के बाद वे जोधपुर के उम्मेद भवन आएँगी और वहाँ से उदयपुर जाएँगी।

सूत्रों ने बताया कि मेडोना ने निजी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस बार नववर्ष के जश्न से लेकर घुड़सवारी तक पूर्णरूप से ग्रामीण परिवेश में की और लोगों के रहन-सहन एवं उनकी संस्कृति से अवगत हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें