शाहरुख खान कोरिया गणराज्य के सद्‍भावना दूत

सोमवार, 30 सितम्बर 2013 (23:22 IST)
FILE
कोलकाता। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान दक्षिण कोरिया के ‘सद्‍भावना दूत’ बनने वाले हैं। एक राजनयिक ने सोमवार को यह जानकारी दी

भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत जून गयू ली ने यहां कहा कि हमने शाहरुख को सद्‍भावना दूत बनने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। हम इसकी औपचारिक घोषणा के लिए एक समारोह के आयोजन का दिन और स्थान तय करने के बारे में बात कर रहे हैं।

ली ने कहा कि भारत के लोकप्रिय कलाकार शाहरुख खान को लोक कूटनीति के लिए नियुक्त किया जाएगा। ली ने बताया कि शाहरुख दक्षिण कोरिया में खासे लोकप्रिय हैं और उनकी फिल्में कोरिया में खासी लोकप्रियता अर्जित करने लगी हैं।

ली ने बताया कि शुरू में अभिनेता के साथ एक वर्ष का अनुबंध किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में ज्यादा विवरण नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि इस नियुक्ति में धन का किसी तरह का लेनदेन नहीं होगा।

ली ने उम्मीद जताई कि ओडिशा सरकार स्टील निर्माता पोस्को कंपनी को भूमि का हस्तांतरण जल्द कर देगी ताकि यह कोरियाई कंपनी निर्माण कार्य शुरू कर सके। कंपनी को कुल 2700 एकड़ भूमि में से अभी 1000 एकड़ भूमि दी जाना बाकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें