स्मिता निर्णय लेने को स्वतंत्र-उद्धव

शनिवार, 28 नवंबर 2009 (19:04 IST)
WD
स्मिता ठाकरे के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना ने शनिवार को कहा कि प्रत्येक आदमी अपने बारे में निर्णय करने को स्वतंत्र है।

सेना के कार्यकारी अध्यक्ष और स्मिता के देवर उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं कुछ नहीं कहने जा रहा। मैं अपना काम जारी रखूँगा। एक अखबार में स्मिता के साक्षात्कार के बारे में उद्धव ने कहा कि उन्हें निर्णय करने दीजिए और जो भी घोषणा होगी, उसके बाद मैं बोलूँगा।

साक्षात्कार में बाल ठाकरे की पुत्रवधू स्मिता ने कहा कि शिवसेना में वे परेशान हैं और इशारा किया कि कांग्रेस में शामिल होने सहित उन्होंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं ।

उनके पुत्र राहुल ने कहा कि वे सत्ता संघर्ष में शामिल नहीं हैं। वे राजनीति में आगे बढ़ना चाहती हैं, लेकिन उनकी इच्छा को लेकर शिवसेना से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने शिवसेना छोड़ दी है, लेकिन विकल्प खुले हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें