अमरनाथ यात्रियों का पन्‍द्रहवां जत्‍था रवाना

16 जुलाई भाषा। कश्‍मीर घाटी स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए देशभर से आये 1500 से अधिक भक्‍तों को पन्‍द्रहवां जत्‍था सोमवार की सुबह जम्‍मू से रवाना हुआ।

अमरनाथ यात्रा के प्रारंभ होते ही, हिमलिंग के पिघल जाने की खबर सुर्खियों में आ गई थी। इसके बावजूद बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे यात्रियों के उत्‍साह में कोई कमी नही आई।

पन्‍द्रहवें जत्‍थे के श्रद्धालु भी पूरे जोश और उत्‍साह के साथ कड़कड़ाती ठंड में सुबह पाँच बजे जम्‍मू से रवाना हुए। अब तक कुल एक लाख पैंसठ हजार भक्‍तों ने बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें