मेस्सी के ऑटोग्राफ लेने शिविर में घुसा प्रशंसक

गुरुवार, 19 जून 2014 (15:27 IST)
FILE
बेलो होरिजोंटे। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का एक ब्राजीली प्रशंसक उसके ऑटोग्राफ लेने के लिए यहां टीम के अभ्यास शिविर में घुस गया।

तैंतीस बरस के इसी प्रशंसक को मेस्सी ने अपनी टी शर्ट दी थी, जब वह अभ्यास सत्र के दौरान मैदान में घुसकर इस फुटबॉल स्टार के जूते साफ करने लगा था।

पुलिस ने जब उसे खदेड़ा तो वह रोने लगा। उसने पुलिस से कहा कि वह सिर्फ शर्ट पर ऑटोग्राफ लेना चाहता था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें