अगली बार जर्मनी जीतेगा विश्व कप

गुरुवार, 8 जुलाई 2010 (20:03 IST)
FILE
स्पेन के हाथों सेमीफाइनल में 1-0 की हार से जर्मनी का मीडिया आहत जरूर है, लेकिन उसने उम्मीद नहीं छोड़ी है और उसकी निगाहें अब चार साल बाद ब्राजील में होने वाले टूर्नामेंट पर टिक गई हैं।

सबसे अधिक प्रसार वाले दैनिक ‘बिल्ड’ ने लिखा है कि विश्व कप का सपना टूट गया। स्पेन हमारी युवा टीम से बेहतर था। वह सेमीफाइनल में जीत का हकदार था, लेकिन अपना सिर ऊँचा रखो खिलाड़ियों, क्योंकि हम चार साल बाद ब्राजील में अगले विश्व कप से ट्रॉफी लेकर आएँगे।

दैनिक ‘डाइ वेल्ट’ ने भी अगले विश्व कप में अपनी टीम की जीत की उम्मीद जताई है। उसने अपने पहले पेज पर लिखा है ‘1954, 1974, 1990 में जर्मनी ने जुलेस रिमेट ट्रॉफी और आशा है कि 2014 में वह फिर खिताब जीतेगा।’

बर्लिन के लोकप्रिय क्षेत्रीय दैनिक बीजेड ने लिखा है, ‘स्पेन बेहद मजबूत, जोगी (जोकिम लोउ) के लड़के काफी युवा हैं। इस युवा जर्मन टीम का भविष्य उज्जवल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें