मैच फिक्सिंग की सजा बढा़एगा कोरिया

मंगलवार, 7 जून 2011 (18:46 IST)
फुटबॉल के एक मैच में फिक्सिंग की घटना से आजिज दक्षिण कोरिया सरकार ने मैच फिक्सिंग से प्रभावित स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए नए निर्देश जारी करने की तैयारी में है।

एक वरिष्ठ खेल अधिकारी ने कहा कि 'मैच फिक्सिंग' वाली खेल प्रतियोगिताओं के मैच निलंबित किए जा सकते हैं या उनके खिलाफ और कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है।

संस्कृति, खेल और पर्यटन के सहायक मंत्री पार्क सुन कयो ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास पर कानून के लिए प्रवर्तन नियमों की समीक्षा की जा रही है ताकि मैच फिक्सिंग की सजा में मैचों से निलंबन या निष्कासन को शामिल किया जा सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें