हर जाँच के लिए तैयार हूँ-कलमाड़ी

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (23:11 IST)
राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने शनिवार को कहा कि वे प्रधानमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति को सभी तरह का समर्थन देने के लिए तैयार हैं, जो इस टूर्नामेंट से संबंधित भ्रष्टाचार आरोपों की जाँच के लिए गठित की गई है।

भ्रष्टाचार के आरोपों और महँगे ट्रेनिंग उपकरणों के लिए अपने प्रिय लोगों से करार करने की आलोचनाएँ झेल रहे कलमाड़ी ने सरकार की इस संबंध में की जानी वाली जाँच का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस रिपोर्ट में सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा।

कलमाड़ी ने आयोजन समिति की विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित सभी मामलों की जाँच के लिए समिति नियुक्त की है। हम इसका स्वागत करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि यह व्यापक होगी, जिसमें सभी पहलुओं की जाँच की जाएगी।

आयोजन समिति इस पैनल को हर तरह का सहयोग देकर खुशी महसूस करेगी। समिति की अगुवाई पूर्व महालेखा परीक्षक वीके शुंगलु करेंगे और तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें