आईलीग की तारीखों पर फैसला 7 अप्रैल को

शनिवार, 4 अप्रैल 2009 (21:47 IST)
पश्चिम भारतीय फुटबॉल संघ (डब्ल्यूआईएफए) के एक अधिकारी के मुताबिक अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के आईलीग के 22वें और अंतिम दौर के मुकाबलों की तारीख सात अप्रैल को घोषित करने की उम्मीद है।

डब्ल्यूआईएफए के सहायक सचिव वली मोहम्मद ने बताया तारीखों पर फैसला करने के लिए एआईएफएफ ने सात अप्रैल को बैठक बुलाई है।

मोहम्मद ने कहा कि मुंबई के कूपरेज मैदान को अंतिम दौर के दो मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन डब्ल्यूआईएफए ने एआईएफएफ को बता दिया है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के साथ तारीखें टकराने के कारण वह मैचों की मेजबानी नहीं कर पाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें