इंडियन ओपन बैडमिंटन के मुख्य ड्रॉ में 7 भारतीय

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (23:27 IST)
अनूप श्रीधर और सयाली गोखले की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने इंडियन ओपन सुपर बैडमिंटन सिरीज में स्वप्निल शुरुआत करते हुए क्वालीफिकेशन राउंड में दांव पर लगे आठ स्थानों में से सात पर कब्जा जमाया।

भारत ने पुरुष एकल में सभी चार स्थानों पर कब्जा किया जबकि महिला एकल में तीन स्थान मेजबान देश के नाम रहे। श्रीधर और सयाली के अलावा साइ प्रणीत, सौरभ वर्मा, एचएस प्रणय, सिंधु पुसारला वेंकट और तृप्ति मुरुगुंडे सिरी फोर्ट खेल परिसर में चल रही इस दो लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने में सफल रहे।

पुरुष एकल में तीसरे वरीय श्रीधर ने पहले दौर में हमवतन विक्रम सैनी को सिर्फ 21 मिनट में 21-14, 21-8 से हराने के बाद दूसरे दौर में के नंदगोपाल को 21-14, 25-23 से हराया। श्रीधर के लिए मुख्य दौर का मुकाबला हालाँकि आसान नहीं होगा क्योंकि पहले दौर में ही उन्हें दूसरे वरीय इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत का सामना करना है।

श्रीधर ने मैच के बाद कहा, ‘पहले गेम में आसान जीत के बाद दूसरे गेम में मैंने कुछ गलतियां की जिसमें मुझे सुधार करना होगा। आज मैं अच्छा खेला लेकिन कल मुझे बेहतर खेल दिखाना होगा।’ दूसरी तरफ युवा प्रणीत ने पहले दौर में हमवतन मनीष गुप्ता को 21-5, 21-7 से हराया।

इस भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद उलटफेर करते हुए थाईलैंड के चौथे वरीय सुपान्यु अविहिंगसानोन को 21-19, 21-19 से बाहर करके मुख्य वर्ग में प्रवेश किया जहां उनका सामना हांगकांग के वोंग विंग की से होगा।

सौरभ ने भी दूसरे दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले दूसरे वरीय मलेशिया के चुन सेंग टेन को कड़े मुकाबले में 21- 12, 20-22, 21-12 से हराया। उन्हें कल मुख्य ड्रा के पहले दौर में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कोनकोरो की मुश्किल चुनौती का सामना करना है।

प्रणय ने भी हमवतन खिलाड़ियों गुरांशु चोपड़ा (21-7, 21-14) और आस्कर बंसल (21-16, 21-11) को हराकर मुख्य वर्ग के लिए क्वालीफाई किया जहां पहले दौर में वह कोरिया के शोन वान हो से भिड़ेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें