ईस्ट बंगाल के कोच बने रहेंगे भौमिक

बुधवार, 1 अप्रैल 2009 (15:16 IST)
देश के चोटी के फुटबाल क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल ने सुभाष भौमिक को अगले सत्र के लिए भी अपना कोच बनाए रखने का फैसला किया है।

ईस्ट बंगाल के अध्यक्ष प्रणबेंदु दासगुप्ता ने मंगलवार की रात क्लब की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा कि भौमिक 2009-10 के सत्र में भी फुटबाल टीम के कोच बने रहेंगे।

दासगुप्ता ने कहा कि कार्यकारी समिति ने भौमिक को अगले सत्र के लिए भी कोच बनाए रखने का सर्वसम्मति से फैसला किया।

पूर्व कोच स्टेनले रोसारियो के त्यागपत्र देने के बाद ईस्ट बंगाल के पूर्व खिलाड़ी और कोच रहे भौमिक को आई लीग टूर्नामेंट के बीच में कोच नियुक्त किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें