उच्च क्षमता सिग्नल पर राष्ट्रमंडल खेल

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलजीतसिंह लल्ली ने कहा कि सरकारी प्रसारक दूरदर्शन आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से गुजर रहा है और खुलासा किया कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान डीडी उच्च क्षमता वाली नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके अपने सिग्नल जारी करेगा।

लल्ली ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में चार स्टूडियो तैयार करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है और राष्ट्रमंडल खेलों से काफी पहले ये तैयार हो जाएँगे।

उन्होंने दावा किया कि उच्च क्षमता के स्टूडियो डीडी के सभी दर्शकों को डिजिटल सिग्नल पहुँचाने में मदद करेंगे और इससे तस्वीरों और ध्वनि की गुणवत्ता में आमूलचूल सुधार होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें