उसैन बोल्ट ने गे को चुनौती दी, दिबाबा चमकी

रविवार, 7 जुलाई 2013 (15:00 IST)
FILE
पेरिस। जमैका के स्टार एथलीट उसैन बोल्ट ने पेरिस डायमंड लीग की 200 मी. स्पर्धा में 19.73 सेकंड का समय निकालकर अमेरिका के चिर प्रतिद्वंद्वी टायसन गे को चेतावनी दी।

दो बार के ओलंपियन और विश्व चैंपियन बोल्ट ने शनिवार को शानदार तरीके से जीत दर्ज की। उन्होंने गे के सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक सेकंड के सौवें हिस्से से बेहतर प्रदर्शन किया, जो 10 से 18 अगस्त तक मॉस्को में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले अच्छी तैयारी है।

बोल्ट ने गे को चेताते हुए कहा कि विश्व चैंपियनशिप रोमांचक होने के लिए अच्छी तैयारी हो रही है, आपको वहां बेहतरीन स्पर्धा देखने को मिलेगी। मैं इसके लिए तैयार होना चाहता हूं। ग्रेनाडा के ओलंपिक और विश्व 400 मी. चैंपियन किरानी जेम्स ने अपनी स्पर्धा में 43.96 सेकंड का समय लिया।

इथियोपिया की लंबी दूरी के सुपरस्टार तिरुनेश दिबाबा ने महिलाओं की 5000 मी. में 14:23.68 से प्रतियोगिता का रिकॉर्ड बनाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें