एशियाई भारोत्तोलन से भारत खाली हाथ

शनिवार, 16 मई 2009 (23:27 IST)
भारत कोई पदक नहीं जीत पाने के बावजूद शनिवार को कजाखस्तान के ताल्दीकोर्गन में संपन्न एशियाई सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिला और पुरुष वर्ग में क्रमश: चौथे और पाँचवे स्थान पर रहा।

पिछले साल जापान में एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाले भारत ने सात महिला और आठ पुरुष भारोत्तोलकों को प्रतियोगिता के लिए भेजा था लेकिन इनमें से कोई भी पदक नहीं जीत सका।

भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सोनिया चानू ने किया जो कुल 167 किलो वजन उठाकर महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में चौथे स्थान पर रही।

ईरान ने 15 पदक और 583 अंक के साथ पुरुष चैम्पियनशिप जीती जबकि कजाखस्तान दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें