केरल राष्ट्रीय खेलों के लिए 330 करोड़ मंजूर

मंगलवार, 1 दिसंबर 2009 (21:07 IST)
झारखंड में पाँच बार स्थगित होने वाले 34वें राष्ट्रीय खेल कब होंगे इस बारे में अभी निश्चित नहीं हो पाया है, लेकिन केन्द्र सरकार ने खेलों के लिए अपनी तरफ से कमी नहीं रखते हुए केरल में होने वाले 35वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 330 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।

सन 2007 के बाद पाँच बार स्थगित हो चुके 34वें राष्ट्रीय खेल कब होंगे, यह अभी तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन केरल सरकार ने इन खेलों की मेजबानी की तैयारियाँ अभी से शुरू कर दी हैं।

केरल सरकार ने इन खेलों की तैयारियों के लिए मूल रूप से जो प्रस्ताव दिया था, उसमें 682 करोड़ रुपए की माँग की थी लेकिन बाद में इस राशि घटाकर 220 करोड़ रुपए कर दिया गया।

खेल राज्य मंत्री प्रतीक पाटिल ने लोकसभा में बताया के केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त सहायता के रूप में 110 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

केरल सरकार ने भारतीय खेल प्राधिकरण के कोझीकोड, त्रिचूर, अल्लेपी और तिरूअनंतपुरम के केन्द्रों में सुधार करने की मांग की है जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें