चार भारतीय हॉकी कोच बीजिंग जाएँगे

गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (21:54 IST)
आठ बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम भले ही 80 साल में पहली बार ओलि‍म्पिक में नहीं जा सकी हो लेकिन भारत के चार हॉकी कोच दूसरे देशों की रणनीति का अध्ययन करने बीजिंग जाएँगे।

भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष और हॉकी की तदर्थ समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि तदर्थ समिति ने महिला हॉकी टीम के कोच एम के कौशिक जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच ए के बंसल हरिंदरसिंह और गोलकीपिंग कोच एबी सुबैया को बीजिंग भेजने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा ये चारों कोच दूसरी टीमों की रणनीति और शैली का अध्ययन करके अपनी अपनी रिपोर्ट बनाएँगे, जो तदर्थ समिति को सौंपी जाएगी।

कलमाड़ी ने कहा हम भारतीय हॉकी के पुनरोद्धार के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने राष्ट्रीय स्तर पर कई स्पर्धाएँ कराने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें