जीव संयुक्त रूप से 39वें स्थान पर

सोमवार, 23 फ़रवरी 2009 (15:39 IST)
जीव मिल्खासिंह ने नार्दन ट्रस्ट ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में दो अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त 39वाँ स्थान हासिल किया।

भारत में जन्मे स्वीडन के डेनियल चोपड़ा (288) ने लगातार दूसरा तीन ओवर 74 का स्कोर बनाया और वे संयुक्त 72वें स्थान पर रहे।

अमेरिका के फिल मिकेल मिकेलसन ने अंतिम दिन एक ओवर 72 का स्कोर बनाया और खिताब अपने नाम किया। उनका कुल स्कोर 15 अंडर 269 का रहा। वे स्टीव स्ट्रिकर से एक स्ट्रोक आगे रहे जिन्होंने अंतिम राउंड में चार अंडर 67 का स्कोर बनाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें