ज्यादा घरेलू टूर्नामेंटों की जरूरत-ज्वाला

सोमवार, 25 अप्रैल 2011 (16:28 IST)
देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने सोमवार को कहा कि देश में युवा प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के बजाए अधिक से अधिक घरेलू टूर्नामेंट कराए जाने की जरूरत है।

ज्वाला ने कहा कि जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने और युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए हमें अंतरराष्ट्रीय नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंटों की जरूरत है। देश में हर साल कम से कम 12 घरेलू टूर्नामेंट होने चाहिए। मंगलवार से यहाँ सीरी फोर्ट स्टेडियम में शुरू हो रहे इंडिया ओपन में चीन के खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बारे में उन्होंने कहा महिला युगल में चीन की जोड़ी गत चैंपियन है, लेकिन उसके नहीं आने के बावजूद मुकाबला आसान नहीं है।

मलेशिया, इंग्लैंड और सिंगापुर के खिलाड़ी कड़ी चुनौती दे सकते हैं। बैडमिंटन में महिला खिलाड़ियों के स्कर्ट में खेलने को अनिवार्य बनाए जाने के बारे में ज्वाला ने कहा मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। यह खेल को लोकप्रिय बनाने का हिस्सा है। मुझे लगता है कि अधिकांश लड़कियों को स्कर्ट पहनना पसंद है। युगल में उनकी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा ने भी कहा मैं स्कर्ट में सहज महसूस करती हूँ।

उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षात्मक खेलना पसंद नहीं है बल्कि आक्रामक होकर खेलती हूँ। पोनप्पा की नजर में आक्रामकता ही सबसे अच्छा डिफेंस है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें