थापा ने टीएफए से इस्तीफा दिया

मंगलवार, 10 नवंबर 2009 (14:42 IST)
देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थान टाटा फुटबाल एकेडमी (टीएफए) के तकनीकी सलाहकार तथा पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉलर श्याम थापा ने आधिकारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह इसी वर्ष एक जुलाई को टीएफए से जुड़े थे।

अंतिम बार वर्ष 1970 में एशियाइ खेलों में पदक जीतने वाली (काँस्य पदक) भारतीय टीम के स्टार स्ट्राइकर रहे थापा ने कहा कि वह दार्जिलिंग तथा आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल में फुटबॉल की बेहतरी के लिए कुछ करने की सोच के साथ अपना पद छोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीएफए अब भी देश में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल प्रशिक्षण संस्थान है पर इसे लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर अपने स्तर को बनाये रखने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे।

देश के दो शीर्ष फुटबॉल क्लबों ईस्ट बंगाल और मोहन बागान की टीमों के लिए एक दशक से अधिक समय तक कोच की भूमिका निभा चुके थापा ने कहा कि वह ईस्ट बंगाल की कोलकाता में प्रस्तावित प्रशिक्षण अकादमी अथवा दार्जिंलिंग क्षेत्र में ऐसी ही एक अकादमी से जुड़ सकते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें