फेडकप का अनुभव मददगार साबित होगा

सोमवार, 4 जनवरी 2010 (13:08 IST)
पेनल्टी शूट आउट में ईस्ट बंगाल के हाथों खिताबी मुकाबले में 0-3 से शिकस्त का सामना करने वाले लाजोंग एफसी के कोच स्टैनले रोजारियो ने कहा कि फेडरेशन कप का अनुभव भविष्य में उनके खिलाड़ियों के गेम को सुधारने में मददगार साबित होगा।

लाजोंग ने आई लीग चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स को 1- 0 को हराकर सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और आज बेहतरीन प्रदर्शन कर ईस्ट बंगाल को 90 मिनट और अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं करने दिया, लेकिन बाद में पेनल्टी शूटआउट में वे हार गए।

रोजारियो ने नेहरू स्टेडियम में हुए अंतिम मैच के बाद कहा कि टाई ब्रेकर का फैसला किसी के भी पक्ष में जा सकता है, लेकिन यह प्रदर्शन निश्चित रूप से लड़कों को आई लीग में मदद देगा।

उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों के प्रयास की तारीफ करता हूँ। हमारे तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी अनुपस्थित थे, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि यह मायने नहीं रखता। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने 120 मिनट में एक भी गोल नहीं गँवाया, जो अच्छी बात है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें