रोजर फेडरर ने 14वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को यहाँ आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि गत विजेता नोवाक ड्यूकोविच के हाथ मायूसी लगी।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के फेडरर ने जबर्दस्त फॉर्म दिखाते हुए अर्जेन्टीना के युवा जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 और 6-0 से रौंदकर एंडी रोडिक से सेमीफाइनल में भिड़ने का हक पाया, जिन्होंने ड्यूकोविच के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में रूस की स्टार तीसरी वरीय दिनारा सफीना ने येलेना डोकोविच की कड़ी चुनौती से उबरते हुए 6-4, 4-6 और 6-4 की जीत के साथ सेमीफाइनल में कदम रखा। फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में सफीना का मुकाबला हमवतन सातवीं वरीय वेरा ज्वोनारेवा से होगा, जिन्होंने फ्रांस की 16वीं वरीयता प्राप्त मारियन बर्तोली को 6-3 और 6-0 से हराया।
पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुँची ज्वोनारेवा जबर्दस्त फॉर्म में हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक एक सेट भी नहीं गँवाया है। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर लगातार 19वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुँचे।