फेडरर हारे, नडाल के पास मौका

शुक्रवार, 1 अगस्त 2008 (13:31 IST)
रोजर फेडरर को यहा चल रहे एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स के तीसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे राफेल नडाल को टूर्नामेंट जीतकर विश्व नंबर एक का खिताब जीतने का मौका मिल सकता है।

क्रोएशिया के इवो कार्लोविच ने फेडरर को 7-6, 4-6, 7-6 से शिकस्त दी। इसका मतलब है कि स्पेन के नडाल रविवार को होने वाले फाइनल में इस स्विस स्टार को पछाड़कर एटीपी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं।

नडाल ने विम्बलडन के फाइनल में महीने के शुरू में फेडरर को परास्त किया था। अब तीसरे दौर में उनकी भिड़ंत जर्मनी के टामी हास से होगी। फेडरर 235 हफ्ते से शीर्ष रैंकिंग पर बने हुए हैं और अब उनके इस शीर्ष स्थान को खतरा है।

नोवाक ड्यूकोविच और एर्नस्ट गुलबिस ने कई महीनों बाद किसी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त ड्यूकोविच ने इटली के प्रतिद्वंद्वी एंड्रियास सेपी को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। इससे पहले उन्होंने सिमोन बोलेली को टाइब्रेकर में पस्त किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें