फेड कप में न्यूजीलैंड से हारा भारत

बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (19:25 IST)
भारतीय टीम को फेड कप टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में ही सानिया मिर्जा की बड़ी कमी खली और वह एशिया ओसियाना ग्रुप एक में बुधवार को यहाँ न्यूजीलैंड से 0-3 से बुरी तरह हार गया।

रश्मि चक्रवर्ती पहले मैच में ही डायनी हॉलैंड से 3-6 0-6 से हार गईं। इसके बाद भारत को वापसी दिलाने का जिम्मा अंकिता भांबरी पर था, लेकिन दुनिया में 68वें नंबर की मारिना इराकोविच ने दिल्ली की इस खिलाड़ी को 6-2 6-3 से करारी शिकस्त दी।

इसके बाद युगल मुकाबले में अंकिता और सना भांबरी की जोड़ी इराकोविच और कैरांगी वानो से 2-6 और 3-6 से पराजित हो गई।

टीम के कप्तान एनरिक पिपर्नो हार से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा लड़कियाँ अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाईं। विरोधी टीम मजबूत थी, लेकिन हमारी लड़कियों ने खराब खेल दिखाया। इससे भारत के लिए आगे का मुकाबला और कड़ा हो गया।

भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को इंडोनेशिया से होगा, जिसने आज उज्बेकिस्तान को हराया। पिपर्नो ने कहा इंडोनेशिया ने आज सभी को हैरान किया, इसलिए हमारा अगला मुकाबला भी कड़ा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें