फेरर ने एटीपी टेनिस खिताब जीता

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (20:06 IST)
शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर ने अपनी रैंकिंग को सही साबित करते हुए यहाँ अपने ही देश के निकोलस अलमाग्रो को तीन सेट तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में हराकर एक बार फिर एटीपी टेनिस एबिएटरे मैक्सिकानो टेलसेल खिताब पर कब्जा बरकार रखा।

अर्जेन्टीना की गिसेला डुल्को ने स्पेन की अरांत्जा पार्रा को एक घंटे और 44 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-3, 7-6 ये हराकर डब्लूटीए खिताब जीता।

ईएसपीएन के अनुसार दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी फेरर ने अलमाग्रो को दो घंटे और 41 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-2 से हराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें