बैठक के लिए बैंकाक गए कलमाड़ी

शुक्रवार, 4 मार्च 2011 (19:45 IST)
राष्ट्रमंडल खेलों में हुई अनिमियताओं के चलते जाँच अधिकारी भले ही इन खेलों के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के बैंक लाकरों की जाँच कर रहें हो लेकिन वे एशियाई एथलेटिक संघ (एएए) की कार्यकारी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकाक चए गए हैं।

भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष कलमाड़ी ने राष्ट्रीय खेलों के 26 फरवरी को हुए समापन समारोह में भाग लेने के बाद कल बैंकाक में बैठक की अध्यक्षता की। एथलेटिक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष लैमाइन डियाक भी इस बैठक में उपस्थित थे।

रिपोर्ट के अनुसार ललित भनोत और वीके वर्मा के राष्ट्रमंडल खेलों में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद कलमाड़ी की भी गिरफ्तारी की बातें चल रही थी। इसके बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि कलमाड़ी कहाँ है? (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें